Chhattisgarh Agriculture Loan : 12.76 लाख किसानों को मिला 5,661 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण…

Chhattisgarh Agriculture Loan : 12.76 लाख किसानों को मिला 5,661 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण…

Chhattisgarh Agriculture Loan

Chhattisgarh Agriculture Loan

Chhattisgarh Agriculture Loan : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के बोर्ड की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को यह खुलासा हुआ कि खरीफ 2025 सीजन के दौरान 12.76 लाख किसानों को अब तक ₹5,661 करोड़ का ब्याज मुक्त कृषि ऋण प्रदान किया गया है। यह बैठक प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में संपन्न हुई।

कृषि ऋण का लक्ष्य और प्रगति

बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा सहकारी तंत्र के माध्यम से ₹7,800 करोड़ का ऋण वितरण लक्ष्य तय किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 72% से अधिक वितरण हो चुका है। इससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक राहत मिली है, बल्कि उनकी खरीफ सीजन की तैयारी भी सुचारु हुई है।

उर्वरक की स्थिति पर चर्चा

गुप्ता ने समितियों में उर्वरकों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। जानकारी दी गई कि इस सीजन में 10.72 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 7.15 लाख मीट्रिक टन का भंडारण और 6.10 लाख मीट्रिक टन(Chhattisgarh Agriculture Loan) का वितरण हो चुका है।

वर्तमान में समितियों के पास 1.05 लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। किसानों से DAP के बजाय NPK, यूरिया और सुपर फास्फेट जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग का अनुरोध किया गया है।

रोजगार मूलक योजनाओं पर ज़ोर

अध्यक्ष गुप्ता ने निर्देश दिए कि कृषि(Chhattisgarh Agriculture Loan) के साथ-साथ डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण जैसी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए, ताकि किसानों की आय में विविधता लाई जा सके और वे आर्थिक रूप से अधिक सक्षम बनें।

बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार

बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य की सहकारी बैंकों(Chhattisgarh Agriculture Loan) में अब तक 262 ATM और 2058 माइक्रो-ATM लगाए जा चुके हैं। इसका उद्देश्य किसानों को निकासी और लेनदेन में सहजता प्रदान करना है।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में नाबार्ड उपमहाप्रबंधक अजय थुटे, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक केएन कांडे, संयुक्त पंजीयक उमेश तिवारी, उप पंजीयक युगल किशोर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed