स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, एक बच्ची सहित दो की मौत
-
गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जांजगीर चाम्पा । जिले के बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम तालदेवरी सेमरिया मोड़ के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ग्राम लखाली निवासी महादेव 45 वर्ष तो दूसरा 6 वर्षीय परी बताया जा रहा हैं। जबकि दो अन्य घायलों को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल ले गए है। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार लखाली से बोरसी शादी में शामिल होने जा रहे थे तो वही चाम्पा से भटगांव जा रही थी सेमरिया मोड़ तालदेवरी के पास तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी हैं। तो वही घटना के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने चाम्पा बिर्रा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया हैं।