Vishnudeo Sai vs Congress : छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान…22 जुलाई को कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर…ईडी कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक बदला’

Vishnudeo Sai vs Congress
Vishnudeo Sai vs Congress : ईडी की कथित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान करते हुए इसे “लोकतंत्र बचाओ आंदोलन” की संज्ञा दी है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर रायपुर से लेकर सरगुजा और बिलासपुर(Vishnudeo Sai vs Congress) से लेकर बस्तर तक बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि बंद को प्रभावशाली और पूर्णतः शांतिपूर्ण बनाया जाए। कांग्रेस ने इसे “जनहित में लोकतांत्रिक हस्तक्षेप” बताते हुए व्यापारी, छात्र, कर्मचारी, किसान संगठनों से समर्थन मांगा है।
विरोध के पीछे की रणनीति
कांग्रेस ने कहा कि – ईडी की कार्रवाइयाँ योजनाबद्ध तरीके से विपक्ष को डराने और दबाने के लिए हो रही हैं। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है।
वहीं इस आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ(Vishnudeo Sai vs Congress) नेताओं को ज़िम्मेदार जिलों में प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इनमें उमेश पटेल, डॉ. शिवकुमार डहरिया, मोहन मरकाम, अरुण वोरा, प्रेमसाय सिंह समेत कई वरिष्ठ चेहरों के नाम शामिल हैं।