Bank Manager Suicide : ब्रांच मैनेजर की ऑफिस में संदिग्ध मौत...सुसाइड नोट में 'काम का बोझ' बना वजह...पढ़ें...

Bank Manager Suicide : ब्रांच मैनेजर की ऑफिस में संदिग्ध मौत…सुसाइड नोट में ‘काम का बोझ’ बना वजह…पढ़ें…

Branch manager dies in suspicious condition in office

Bank Manager Suicide

Bank Manager Suicide : एक खामोश शाम ने शहर के एक बैंक ब्रांच को हिला कर रख दिया, जब वहां कार्यरत एक वरिष्ठ प्रबंधक ने खुद की जान ले ली। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब शाखा का पूरा स्टाफ ऑफिस छोड़ चुका था और वह अकेले नोटिस पीरियड के दौरान कार्यरत थे। मृतक का शव बैंक परिसर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। उनकी जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट ने इस पूरे घटनाक्रम को एक गंभीर मोड़ दे दिया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

मृतक ने अपने हाथ से लिखे नोट में कहा है कि वह लंबे समय से अत्यधिक मानसिक दबाव और काम के बोझ का सामना कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि इस निर्णय के लिए किसी को दोष न दिया जाए, न उनके सहकर्मियों को, न ही परिवार को। उनका अनुरोध था कि कोई जांच इस आधार पर न की जाए कि उन पर किसी ने कोई दबाव बनाया हो।

11 जुलाई को दिया था इस्तीफा, कर रहे थे नोटिस पीरियड पूरा

जानकारी के मुताबिक, मृतक(Bank Manager Suicide) ने 11 जुलाई को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था और वे नोटिस अवधि पर थे। इस्तीफे का कारण बताया गया था| स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें और लगातार बढ़ता कार्यभार। इसके बावजूद वे जिम्मेदारी से ड्यूटी निभा रहे थे। परिजनों के अनुसार, हाल के दिनों में वे काफी तनाव में दिखाई दे रहे थे।

रात 10 से 12 बजे के बीच हुआ हादसा

जिस रात यह घटना हुई, उस समय शाखा बंद हो चुकी थी। मृतक की पत्नी के अनुसार, जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो उन्होंने संपर्क करना शुरू किया। ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर देखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अब क्या जांच कर रही है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला प्राथमिक तौर पर आत्महत्या(Bank Manager Suicide) का प्रतीत होता है, लेकिन हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। क्या सचमुच सिर्फ वर्क प्रेशर वजह था? या कोई और अंदरुनी कारण भी जुड़ा था? पुलिस इन सवालों की तह तक जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बैंक कर्मियों के बयान अहम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed