Gold Price Today : चमका सोना...98,770 पर पहुंचा 10 ग्राम का भाव...चांदी स्थिर

Gold Price Today : चमका सोना…98,770 पर पहुंचा 10 ग्राम का भाव…चांदी स्थिर

Gold Price Today

Gold Price Today

नई दिल्ली, 18 जुलाई| Gold Price Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत में 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई, जिससे अब 24 कैरेट सोने का भाव 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी बढ़कर 98,300 रुपये हो गई। चांदी की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया – यह 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही।

क्या है तेजी की वजह?

विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और रूस-यूरोप के बीच बढ़े तनाव की वजह से निवेशकों ने सेफ-हेवन एसेट्स यानी सोने में पैसा (Gold Price Today)लगाया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में मजबूती देखी गई – स्पॉट गोल्ड 0.37% बढ़कर $3,351.53 प्रति औंस पर पहुंच गया।

जनवरी से अब तक 35,000 तक महंगा हुआ सोना

जनवरी 2025 में जहां दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,000–65,000 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं अब ये बढ़कर 98,770 तक पहुंच गई (Gold Price Today)है। यानी सिर्फ 7 महीनों में सोना 33,000–35,000 महंगा हो गया है।

विशेषज्ञों की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि रूस पर लगे नए प्रतिबंध और डॉलर में कमजोरी से गोल्ड की डिमांड बढ़ी (Gold Price Today)है। वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी के अनुसार, अब ट्रेडर्स अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं जो गोल्ड मार्केट को आगे दिशा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed