Trump Protest USA : US अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ फूटा जनसैलाब…सभी 50 राज्यों में भारी प्रदर्शन…व्हाइट हाउस में मची खलबली…

Trump Protest USA : US अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ फूटा जनसैलाब…सभी 50 राज्यों में भारी प्रदर्शन…व्हाइट हाउस में मची खलबली…

Massive protests erupt against Trump in America… Massive protests in all 50 states… Panic in the White House

Trump Protest USA

वॉशिंगटन, 18 जुलाई। Trump Protest USA : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर नाराज़गी अब सड़कों पर दिखाई देने लगी है। पूरे देश के 50 राज्यों में एक साथ लोगों ने सड़कों पर उतरकर ट्रंप के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। “नो मोर ट्रंप”, “डेमोक्रेसी फर्स्ट” और “जस्टिस फॉर ऑल” जैसे नारों से अमेरिका की सड़कें गूंज उठीं। विरोध की यह लहर इतनी व्यापक थी कि व्हाइट हाउस में भी हलचल मच गई।

क्यों भड़के लोग?

ट्रंप पर लगातार लगते आरोप, कथित झूठे दावों, नस्लीय टिप्पणियों और हाल ही में सामने आए न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप के आरोपों ने लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँचा दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो ट्रंप जैसे नेताओं को जवाबदेह बनाना ज़रूरी है।

कहां-कहां हुए प्रदर्शन?

न्यूयॉर्क: टाइम्स स्क्वायर से लेकर ब्रुकलिन ब्रिज तक हजारों लोग सड़कों पर उतरे।

कैलिफोर्निया: लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को में बड़ी रैलियां निकाली गईं।

टेक्सास, इलिनॉय, फ्लोरिडा, मिशिगन और सभी 50 राज्यों में विरोध की लहर (Trump Protest USA)फैली।

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर हजारों प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च किया।

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने इसे जनता की “फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन” बताया, लेकिन अंदरखाने से खबरें हैं कि इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शन देख सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया (Trump Protest USA)है। पुलिस बल बढ़ा दिया गया है और इंटेलिजेंस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

क्या ट्रंप देंगे सफाई?

ट्रंप के प्रवक्ता ने विरोध को “राजनीतिक ड्रामा” कहा है, लेकिन जनता का गुस्सा जिस स्तर पर है, उससे साफ है कि सिर्फ बयानबाज़ी से बात नहीं (Trump Protest USA)बनेगी। कई लोग मांग कर रहे हैं कि ट्रंप को सार्वजनिक मंच पर आकर जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed