Vidamuyarchi OTT Release : 350 करोड़ बर्बाद…महाफ्लॉप कहलाई ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म…लेकिन ओटीटी पर बन गई हिट!

Vidamuyarchi OTT Release
नई दिल्ली, 18 जुलाई। Vidamuyarchi OTT Release : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार और खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की फिल्म ‘विदामुयर्ची’ को साल 2025 की सबसे चर्चित एक्शन-थ्रिलर माना जा रहा था। मशहूर निर्देशक मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहद निराशाजनक रहा। भारत में महज 81 करोड़ की कमाई और वर्ल्डवाइड 135.65 करोड़ की ग्रॉस के साथ यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
हालांकि, इस फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर धमाकेदार वापसी की है। जहां रिलीज होते ही यह फिल्म टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो (Vidamuyarchi OTT Release)गई। लोगों ने न केवल इसकी कहानी को सराहा, बल्कि शानदार लोकेशन्स, एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ट्विस्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म की कहानी एक कपल अरुण और कायल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 10 साल साथ बिताने के बाद तलाक लेने का फैसला करते हैं। तलाक से पहले वो एक आखिरी बार अजरबैजान रोड ट्रिप पर निकलते हैं, जहां दोनों किडनैप हो जाते हैं। इसके बाद जो ट्विस्ट आता (Vidamuyarchi OTT Release)है, वो फिल्म को पूरी तरह सस्पेंस थ्रिलर में बदल देता है। क्लाइमैक्स में ऐसा खुलासा होता है जो हर किसी को चौंका देता है।
फिल्म में अजित और तृषा के अलावा अरुण सरजा, अर्जुन दास और रेजिना कैसेंड्रा जैसे दमदार कलाकार भी नज़र आते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 6.8/10 की रेटिंग मिली है। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में न टिक सकी, लेकिन ओटीटी पर उसने खुद को साबित कर दिया है।