Bhupesh Baghel ED Raid : ईडी आई…पर बघेल नहीं डगमगाया…! भूपेश बघेल बोले – “ना टूटूंगा, ना झुकूंगा, सत्य की लड़ाई लड़ूंगा”…सुनें..

Bhupesh Baghel ED Raid
ईडी की तड़के छापेमारी, सुबह 5 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित निवास पर ईडी की दबिश, शराब घोटाले की जांच में 8 अधिकारियों की टीम पहुंची।
रायपुर, 18 जुलाई। Bhupesh Baghel ED Raid : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। ईडी की आठ सदस्यीय टीम सुबह-सुबह भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पहुंची, जिसके बाद वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ लगने लगी।
ईडी की कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा –
“भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा। हम लोग सत्य के लिए लड़ेंगे और दबाव में आने वाले नहीं हैं।”
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ईडी ने दबिश दी थी और इस बार उनके बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर यह कार्रवाई की गई (Bhupesh Baghel ED Raid)है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और शाह अपने “मालिकों” को खुश करने के लिए यह सब करवा रहे हैं।
“आज विधानसभा में पेड़ों की कटाई को लेकर मैं बड़ा मामला उठाने वाला था। इससे पहले ही ईडी को मेरे घर भेज दिया गया। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। ये लोग जितना चाहे उतना जोर लगा लें, मैं ना झुकूंगा, ना टूटूंगा,” बघेल ने दो टूक कहा।
उन्होंने सरकार पर विपक्ष को दबाने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि बिहार में मतदाता सूचियों से नाम हटाए जा रहे हैं और दूसरी ओर, विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर दवाब बनाया जा रहा (Bhupesh Baghel ED Raid)है।
भूपेश बघेल ने कहा कि वह जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे, क्योंकि उन्हें न्यायपालिका और लोकतंत्र पर भरोसा है।
“पिछली बार जब ईडी आई थी, तब मेरे घर से 33 लाख रुपये मिले थे। आज फिर से छापा पड़ा है, आखिर इसका मतलब क्या है?” उन्होंने सवाल उठाया।