UIDAI Death Record Update : UIDAI का बड़ा कदम...मृत व्यक्तियों के आधार नंबर होंगे अब निष्क्रिय...1.17 करोड़ रिकॉर्ड पहले ही बंद

UIDAI Death Record Update : UIDAI का बड़ा कदम…मृत व्यक्तियों के आधार नंबर होंगे अब निष्क्रिय…1.17 करोड़ रिकॉर्ड पहले ही बंद

Aadhaar numbers of dead people will now be deactivated

UIDAI Death Record Update

नई दिल्ली, 17 जुलाई| UIDAI Death Record Update : आधार से जुड़ी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अब मृत व्यक्तियों के आधार नंबर निष्क्रिय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 1.17 करोड़ आधार नंबर बंद किए जा चुके हैं।

यह कदम भारत के महापंजीयक (RGI) के साथ मिलकर उठाया गया है, जहां से 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1.55 करोड़ मृत्यु रिकॉर्ड UIDAI को सौंपे गए (UIDAI Death Record Update)हैं।

UIDAI ने नागरिकों की सुविधा के लिए मायआधार पोर्टल पर “परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना दें” नामक नई सेवा भी शुरू की है। इस सेवा के तहत परिजन खुद ऑनलाइन आवेदन कर मृतक के आधार नंबर को निष्क्रिय करवा सकते हैं।

UIDAI अब बैंकों और अन्य संस्थाओं से भी मृत्यु रिकॉर्ड लेने की संभावना पर काम कर रहा (UIDAI Death Record Update)है ताकि किसी भी प्रकार की पहचान संबंधी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

राज्यों को भी किया जा रहा है शामिल

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले आधार धारकों की सूची राज्य सरकारों के साथ साझा की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे जीवित हैं या नहीं। इसके बाद ही अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed