Jangir Champa Teacher Viral Video : शिक्षक की करतूत – स्कूल बना दिया खलिहान, बच्चों से बिनवाया घर का धान, देखें Viral Video

Jangir Champa Teacher Viral Video
जांजगीर-चांपा के सिलादेही स्कूल में सहायक शिक्षक ने पढ़ाई छोड़ बच्चों से करवाया काम। 3.5 किलो घर का धान लाकर छात्रों से निकलवाए खराब दाने, VIDEO हुआ वायरल।
जांजगीर-चांपा। Jangir Champa Teacher Viral Video : छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल से शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। प्राथमिक स्कूल सिलादेही में सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी ने स्कूल को ही अपने निजी काम का अड्डा बना डाला। घर से करीब 3.5 किग्रा धान लाकर वह उसे स्कूल में साफ करवा रहा था और ये काम किसी मजदूर से नहीं, बल्कि मासूम छात्रों से करवाया गया।
इस घटना का वीडियो सामने आते ही शिक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे। जांच में साफ हुआ कि कक्षा 4वीं और 5वीं के सभी छात्र पढ़ाई छोड़कर शिक्षक के धान से ‘करगा’ यानी खराब दाने बीनने में लगे (Jangir Champa Teacher Viral Video)थे। खुद शिक्षक गोपी तिवारी भी वहीं बैठा यह काम कर रहा था।
पुलिस नहीं, लेकिन शिक्षा समिति ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए पालकों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया है। समिति ने बताया कि वे इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से करेंगे।
यह मामला एक बार फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैरजिम्मेदार हरकतों की पोल खोलता (Jangir Champa Teacher Viral Video)है। बच्चों को पढ़ाने के बजाय निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना न सिर्फ नैतिक रूप से गलत है, बल्कि शिक्षा के मौलिक अधिकार की भी सीधी अवहेलना है।