आज बेबाक : भाषा के नाम पर चल रहा गजब तमाशा

An amazing drama going on in the name of language
Aaj Bebaak: भाषा के नाम पर तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक गजब तमाशा चल रहा है। वहां की भाषा न बोलने वाले गरीब रिक्शा चालकों और छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उनकी पिटाई तक की जा रही है।
जबकि बड़े और रसूखदारों के खिलाफ हिन्दी भाषा विरोधी गैंग के लोग चूं भी नहीं करते। प्रियंका चतुर्वेदी महाराष्ट्र से शिवसेना यूबीटी की सांसद हैं। उन्हें मराठी नहीं आती। ओवैसी तेलंगाना से सांसद हैं लेकिन उन्हें तेलगू नहीं आती। प्रियंका गांधी केरल से सांसद हैं लेकिन उन्हें मलयालम नहीं आती। किन्तु कुछ बोलने की किसी की मजाल नहीं है।