Shubhashu Shukla Space Mission : शुभ आगमन…! भारत का गौरव शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे आज दोपहर

Shubhashu Shukla Space Mission
ISS पर भारत का तिरंगा लहराकर गगनवीर शुभांशु शुक्ला आज दोपहर धरती पर लौटेंगे। अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद होगा ऐतिहासिक स्प्लैशडाउन।
नई दिल्ली, 15 जुलाई। Shubhashu Shukla Space Mission : भारत का तिरंगा पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लहराकर इतिहास रचने वाले गगनवीर शुभांशु शुक्ला अब वापसी की अंतिम कड़ी में हैं। अंतरिक्ष में 18 दिन की अद्भुत यात्रा के बाद शुभांशु मंगलवार दोपहर 3:01 बजे (IST) कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन के ज़रिए धरती पर लौटेंगे।
140 करोड़ देशवासियों की भावनाएं इस ऐतिहासिक क्षण से जुड़ी हैं। 26 जून को स्पेसएक्स के Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस्ज, और हंगरी के टिबोर कापू के साथ ISS पर पहुंचे (Shubhashu Shukla Space Mission)थे।
इन 18 दिनों में उन्होंने पृथ्वी की 288 परिक्रमाएं कीं, 76 लाख मील की दूरी तय की और हर दिन 16 बार सूर्योदय–सूर्यास्त देखा। यह अनुभव न सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टि से ऐतिहासिक रहा, बल्कि भारत की अंतरिक्ष क्षमता का भी प्रमाण बन गया।
ISS से विदाई और लौटने की प्रक्रिया
सोमवार शाम भारतीय समयानुसार 4:45 बजे, Crew Dragon अंतरिक्षयान ISS से अलग हुआ। इससे पहले सभी अंतरिक्षयात्री ड्रैगन में सवार हो चुके थे और हैच बंद कर दिया गया था। अनडॉकिंग के तुरंत बाद, थ्रस्टर्स फायर कर यान को अंतरिक्ष स्टेशन से दूर किया गया।
धरती पर लौटने में कुल लगभग 22.5 घंटे लगेंगे। अंतिम चरण में डी-ऑर्बिट प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद वे अपने स्पेससूट पहनकर स्प्लैशडाउन के लिए तैयार होंगे।
शुभांशु — अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय(Shubhashu Shukla Space Mission)
शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री और ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले, राकेश शर्मा 1984 में सोवियत संघ के ‘सैल्यूट 7’ स्टेशन पर गए (Shubhashu Shukla Space Mission)थे। अब शुभांशु की वापसी के साथ भारत एक नए अंतरिक्ष युग में प्रवेश कर चुका है।
विदाई समारोह में शुभांशु का संदेश
रविवार को विदाई समारोह में यह शब्द कहकर शुभांशु ने सभी को भावुक कर दिया।