DAP Fertilizer Shortage : मानसून सत्र में विपक्ष का सरकार पर तीखा हमला...खाद की कमी और भर्ती घोटाले पर जोरदार घमासान...

DAP Fertilizer Shortage : मानसून सत्र में विपक्ष का सरकार पर तीखा हमला…खाद की कमी और भर्ती घोटाले पर जोरदार घमासान…

Opposition's sharp attack on the government in the monsoon session

DAP Fertilizer Shortage

विधानसभा में खाद और बीज संकट पर गरमाया माहौल, भर्ती परीक्षा गड़बड़ी पर विपक्ष का वॉकआउट

रायपुर, 14 जुलाई। DAP Fertilizer Shortage : मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। खाद की भारी कमी और राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष हमलावर नजर आया। डीएपी खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर जहां स्थगन प्रस्ताव लाया गया, वहीं भर्ती परीक्षा की जांच पर तीखी बहस छिड़ी।

नेता प्रतिपक्ष भूपेश बघेल ने सदन में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, जिस डीएपी की सरकारी दर 1300 रुपए है, वो बाजार में 2100 में बिक रही (DAP Fertilizer Shortage)है। सरकार खुद धान उत्पादन घटाने के लिए खाद रोक रही है और किसान संकट में हैं।

सदन में जब राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा की बात आई, तो पूरा सदन शोर से गूंज उठा। बघेल ने मांग रखी कि परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की CBI जांच होनी (DAP Fertilizer Shortage)चाहिए, क्योंकि यह मामला सिर्फ गलती का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को ढंकने की कोशिश का है।

हालांकि, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने यह स्वीकारा कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और इसकी जांच EOW से 40 बिंदुओं पर कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगली विधानसभा बैठक से पहले सरकार ठोस कार्रवाई करेगी।

इधर, खाद की किल्लत पर सीएम ने स्वीकारा कि कई समितियों में खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई है, लेकिन जल्द व्यवस्था बहाल करने का भरोसा भी (DAP Fertilizer Shortage)दिलाया। विपक्ष ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *