Female Lawyer Client Fight : जब न्याय की चौखट पर ही टूटी उम्मीदें...बिलासपुर में कोर्ट में महिला फरियादी से वकील ने की मारपीट...देखें Video...

Female Lawyer Client Fight : जब न्याय की चौखट पर ही टूटी उम्मीदें…बिलासपुर में कोर्ट में महिला फरियादी से वकील ने की मारपीट…देखें Video…

Female Lawyer Client Fight

बिलासपुर, 11 जुलाई| Female Lawyer Client Fight :  जिला न्यायालय परिसर, जहां हर दिन इंसाफ के लिए सैकड़ों फरियादी उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, वहीं गुरुवार को एक महिला वकील और उसकी ही क्लाइंट के बीच हिंसक विवाद ने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया।

फैमिली कोर्ट में पेश हुई फरियादी सुमन ठाकुर को ना सिर्फ अपनी केस की सुनवाई करनी थी, बल्कि उसे अपनी ही वकील से बाल पकड़कर मार खाना पड़ा। आरोप है कि वकील ने पहले फीस ली और फिर केस लड़ने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर कानून की रक्षा करने वाली हाथापाई पर उतर आई।

वकील vs क्लाइंट: जब विवाद बना वारदात

केस फीस को लेकर शुरू हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया। वीडियो में वकील अपने ही क्लाइंट और उसके परिवार से उलझती दिख रही है।

हार्ट पेशेंट मां को भी नहीं छोड़ा

सुमन की मां सावित्री देवी हाल ही में हार्ट सर्जरी से उबरी (Female Lawyer Client Fight)थीं। बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया।

वीडियो बना ‘सबूत’, तो भड़क उठी वकील

भाई मुकुंद ने जब वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो वकील ने उसका मोबाइल छीनने और हाथापाई की कोशिश की।

पुलिस कह रही – ‘जांच जारी है’

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई (Female Lawyer Client Fight)है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed