Korba Railway Employee Missing : बारिश नहीं, कहर था ये…रायगढ़ डूबा…कोरबा में रेलकर्मी लापता…कार बही जीपीएम में…

रायगढ़, 4 जुलाई। Korba Railway Employee Missing : बीती रात शुरू हुई बारिश ने केवल मौसम नहीं बदला, ज़िंदगियाँ भी हिला दीं। रायगढ़ के 48 वार्डों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने शहर को बाढ़ जैसे हालात में ढकेल दिया है। केलो नदी पूरे उफान पर है और प्रशासन ने बाढ़ आपदा प्रबंधन की पूरी ताकत झोंक दी है।
कोरबा की घटना ने सबको दहला दिया:
यहां एक रेल कर्मचारी बाढ़ के पानी में बह गया। तेज बहाव और खराब दृश्यता के चलते राहत टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही (Korba Railway Employee Missing)है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मौत से सामना:
यहां नाले में बह गई एक कार। गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और हिम्मत से कार सवार युवकों को बचा लिया गया। कार को भी कुछ दूरी पर जाकर बाहर निकाला गया।
राह बंद, खतरे चालू
बिलासपुर से जीपीएम का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
बेलपत मार्ग पर कलेवा नाला उफान पर (Korba Railway Employee Missing)है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है।
राज्य आपदा मोचन बल और नगर निगम की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।