Chhattisgarh Digital Transformation : डिजिटल वनराज्य…छत्तीसगढ़ के जंगलों में इंटरनेट की गूंज…बस्तर से सरगुजा तक 5,000 मोबाइल टॉवर और ई-गवर्नेंस क्रांति…

Chhattisgarh Digital Transformation : डिजिटल वनराज्य…छत्तीसगढ़ के जंगलों में इंटरनेट की गूंज…बस्तर से सरगुजा तक 5,000 मोबाइल टॉवर और ई-गवर्नेंस क्रांति…

रायपुर, 03 जुलाई| Chhattisgarh Digital Transformation : छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य के हर अंतिम कोने को डिजिटल ताकत से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय में हुई एक विशेष बैठक में बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों को डिजिटल कनेक्टिविटी के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 5,000 मोबाइल टॉवर स्थापित करने और फाइबर लाइन बिछाने के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत 2047 के साथ विकसित छत्तीसगढ़ 2047 का सपना तभी साकार होगा जब तकनीक को शासन का आधार बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 के जरिए अब 250 से अधिक सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन (Chhattisgarh Digital Transformation)होंगी। इससे आम जनता को घर बैठे लाभ मिलेगा, कार्यालयों के चक्कर और भ्रष्टाचार दोनों से राहत मिलेगी।

https://navpradesh.com/author/navpradesh-desk

बैठक में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, भारतनेट फेज-2, CG स्टेट डाटा सेंटर, आधार इन-हाउस एनरोलमेंट मॉडल, ई-प्रोक्योरमेंट, नियद नेल्लानार डैशबोर्ड, टीयर-3 डाटा सेंटर अपग्रेडेशन जैसी परियोजनाओं की भी गहन समीक्षा हुई। खास बात यह है कि अब योजनाओं की मॉनिटरिंग में 100 योजनाओं के KPI एक ही डैशबोर्ड पर लाइव नजर आएंगे।

प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह ने विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछली सरकारों के समय से लंबित कई तकनीकी प्रोजेक्ट्स जैसे डाटा सेंटर अपग्रेडेशन और खनिज 2.0 पोर्टल अब धरातल पर उतर चुके (Chhattisgarh Digital Transformation)हैं। छत्तीसगढ़ अब ‘फॉरेस्ट टू फाइबरनेट’ मॉडल की दिशा में बढ़ चला है, जहां जंगलों के बीच से भी 4G नेटवर्क और डिजिटल सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed