Delhi Double Murder : दिल्ली में डांट का खूनी अंत…भरोसे की चादर ओढ़े नौकर ने छीनी दो जिंदगियां…

Delhi Double Murder : दिल्ली में डांट का खूनी अंत…भरोसे की चादर ओढ़े नौकर ने छीनी दो जिंदगियां…

3 जुलाई, दिल्ली| Delhi Double Murder : दिल्ली फिर एक बार दहल उठी। इस बार वजह बना घरेलू विश्वास, जो मौत में बदल गया। राजधानी के पॉश लाजपत नगर इलाके में एक मां और उसके नाबालिग बेटे की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। वह घर, जो कल तक रोजमर्रा की खुशियों का बसेरा था, आज खून से लथपथ सन्नाटे की चीखों में डूबा हुआ है।

भरोसा टूटा, मौत आई

मां रुचिका सेवानी (42) और उनके बेटे (14) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि उन्हीं का घर संभालने वाला नौकर निकला। शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है, वह जितनी चौंकाने वाली (Delhi Double Murder)है, उतनी ही दुखद भी—नौकर मुकेश को सिर्फ डांट लगने की बात इतनी बुरी लगी कि उसने पूरे परिवार को उजाड़ दिया।

कैसे हुआ खुलासा?

2 जुलाई की रात जब पति कुलदीप सेवानी ने पत्नी और बेटे का फोन मिलाया, तो उधर सन्नाटा था। कई बार कॉल करने और दरवाजा खटखटाने के बाद जब जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन गेट खोला, तो घर के भीतर का मंजर दिल दहला देने वाला था—मां और बेटा खून से सने पड़े (Delhi Double Murder)थे।

कातिल निकला घर का ही हिस्सा

हत्या के बाद से ही घरेलू नौकर मुकेश फरार था, जिससे शक की सूई उसी पर जा टिकी। पुलिस ने उसे अमर कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मालकिन ने डांटा था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह जघन्य अपराध किया।

क्या कहा पुलिस ने?

पुलिस के मुताबिक, दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है। मौके से कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के तहत FIR दर्ज की गई (Delhi Double Murder)है। फिलहाल पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या हत्या की कोई और वजह या साजिश तो नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed