Balodabazar Gas Cylinder Seizure : बलौदाबाजार में गैस माफिया पर कसा शिकंजाखा…खाद्य विभाग की दबिश में 14 अवैध घरेलू सिलेंडर जब्त…

Balodabazar Gas Cylinder Seizure : बलौदाबाजार में गैस माफिया पर कसा शिकंजाखा…खाद्य विभाग की दबिश में 14 अवैध घरेलू सिलेंडर जब्त…


बलौदाबाजार, 1 जुलाई| Balodabazar Gas Cylinder Seizure : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार क़ो खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानो में दबिश देकर 14 नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया।


जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि घरेलु गैस सिलेंडर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में  शिकायते प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान साक्षी सीएससी सेंटर से 04 नग भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस (Balodabazar Gas Cylinder Seizure)सिलेण्डर, सखी सेंटर रोमा नागदेव से 04 नग भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर कुल 08 नग भरे हुए एवं 06 नग खाली गैस सिलेण्डर जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *