IBPS PO 2025 Notification : बैंक नहीं, अब ब्रांड बनेगा प्रोबेशनरी ऑफिसर…IBPS PO 2025 से सरकारी नौकरी का चेहरा बदलने की तैयारी…!

IBPS PO 2025 Notification : बैंक नहीं, अब ब्रांड बनेगा प्रोबेशनरी ऑफिसर…IBPS PO 2025 से सरकारी नौकरी का चेहरा बदलने की तैयारी…!

नई दिल्ली, 2 जुलाई। IBPS PO 2025 Notification : 2025 का IBPS PO भर्ती अभियान सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए ब्रांडेड करियर जर्नी की शुरुआत है जो अब बैंकिंग को सिर्फ ‘नौकरी’ नहीं, बल्कि नेतृत्व की सीढ़ी मानते हैं। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने इस साल 5208 पदों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

पात्रता (Eligibility):

उम्र सीमा: 20 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से)

राष्ट्रीयता: भारत, नेपाल, भूटान के नागरिक (IBPS PO 2025 Notification)पात्र

जरूरी तारीखें:

आवेदन की शुरुआत: 1 जुलाई 2025

आवेदन की अंतिम तारीख: 21 जुलाई 2025

प्री एग्जाम ट्रेनिंग: अगस्त 2025

प्रारंभिक परीक्षा: अगस्त 2025

मुख्य परीक्षा: अक्टूबर 2025

इंटरव्यू: दिसंबर 2025 – जनवरी 2026

आवेदन शुल्क (Application Fee):

SC/ST/PwBD: ₹175/-

सामान्य और अन्य वर्ग: ₹850/-

रिक्तियों का विश्लेषण:

इस बार कुल 5208 पद, जो देशभर के कई प्रमुख सरकारी बैंकों में भरने (IBPS PO 2025 Notification)हैं — यह दिखाता है कि डिजिटल बैंकिंग के दौर में भी मानव नेतृत्व की भूमिका कितनी ज़रूरी है।

क्या बदला है इस बार की भर्ती में?

AI-पावर्ड मूल्यांकन प्रणाली से उम्मीदवारों के कॉग्निटिव और निर्णय क्षमता की गहराई से जांच

इंटरव्यू में सिचुएशनल असाइनमेंट के ज़रिये रियल-वर्ल्ड सोच का परीक्षण

फाइनेंशियल एथिक्स और ESG स्किल्स को विशेष वेटेज

PO = Power Operator?

IBPS PO अब सिर्फ टैली-कैश तक सीमित नहीं (IBPS PO 2025 Notification)रहा। यह पद आज के डिजिटल बैंकिंग दौर में एक फिनटेक लीडर, डेटा विश्लेषक और फ्रंटलाइन डिसीजन मेकर के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *