Monsoon In Chhattisgarh : बूंदों की वापसी…छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से बदला मौसम का मिज़ाज…16 जून से भारी बारिश का अलर्ट…

रायपुर, 13 जून| Monsoon In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गर्मी से तपती ज़मीन पर आखिरकार मानसून की दस्तक ने राहत दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार अब प्रदेश की ओर तेज़ी से बढ़ रही है, जिससे मौसम का मिज़ाज बदल गया है और आसमान से राहत की फुहारें बरसने लगी हैं।
बारिश के बदले समीकरण
राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा और बस्तर में बीते 2–3 दिनों से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन 16 जून से 18 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई (Monsoon In Chhattisgarh)है।
तापमान में गिरावट शुरू
रायपुर का अधिकतम तापमान जहां पहले 40°C पार कर चुका था, अब 34°C के आसपास बना हुआ है।
मानसून के प्रभाव से रात का तापमान भी गिरने लगा (Monsoon In Chhattisgarh)है, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिल रही है।
किसानों के लिए उम्मीदों की बारिश
मानसून की समय पर शुरुआत ने धान उत्पादन पर निर्भर छत्तीसगढ़ के किसानों को नई ऊर्जा दी है।
बुआई की तैयारी ज़ोरों पर है।
खेतों में अब नमी बढ़ रही है।
जल संकट की आशंका टलने लगी (Monsoon In Chhattisgarh)है।
देशभर की स्थिति
मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे इलाकों में मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मानसून 15 जून के बाद पहुंचने की संभावना है।
अलर्ट फेज़ शुरू
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक:
16 जून से ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जा सकता है।
कुछ जिलों में बिजली गिरने, पेड़ गिरने और ट्रैफिक बाधित होने की आशंका।