सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ में अंकित भारद्वाज की एंट्री

Ankit Bharadwaj enters
मुंबई । Ankit Bharadwaj enters : सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा’ दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानियों, पेचीदा किरदारों और रोमांचक मोड़ों से लगातार बांधे हुए है। अब शो एक नए रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जिसमें एक रहस्यमय और प्रभावशाली किरदार की एंट्री हुई है – अनंतय्या, जिसे निभा रहे हैं अंकित भारद्वाज। यह किरदार एक ऐसा शख्स है जो अपनी मासूमियत और आकर्षण से सबका दिल जीत लेता है, लेकिन उसके भीतर छिपा है एक गहरा और चौंकाने वाला सच।
अनंतय्या, प्रसिद्ध सेनापति राघवन (प्रदीप सोनी) का बेटा है। वह अपने शालीन व्यवहार, बुद्धिमत्ता और आकर्षक व्यक्तित्व से सबको मोहित कर देता है – खासकर धारणी (मृणाली शिर्के) को। लेकिन इस आकर्षण के पीछे है एक रहस्यमय व्यक्तित्व, जिसे महत्वाकांक्षा, रहस्य और शक्ति की भूख ने गढ़ा है।
जैसे-जैसे अनंतय्या ‘तेनाली रामा’ की दुनिया में प्रवेश करता है, उसकी असलियत की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं। जहां शुरुआत में वह एक सौम्य प्रेमी लगता है, वहीं धीरे-धीरे उसकी बातों में गंभीरता और हरकतों में सिहरन महसूस होने लगती है। अंकित भारद्वाज ने इस किरदार की दोहरी परछाई को बखूबी निभाया है – एक तरफ कोमलता और दूसरी तरफ छुपी हुई चालाकी और ठंडा इरादा। अंकित की एंट्री कहानी में टर्निंग पॉइंट बनेगी, जहां गठबंधन धुंधले पड़ जाएंगे और भरोसे की असली कीमत सामने आने लगेगी।
अनंतय्या का किरदार निभाने वाले अंकित भारद्वाज कहते हैं, “अनंतय्या उन दुर्लभ किरदारों में से एक है जो प्यार और डर के बीच की बारीक रेखा पर चलता है। मुझे इसमें जो सबसे आकर्षक लगा वो था उसका अप्रत्याशित स्वभाव। वह बाहर से शांत, आकर्षक और रोमांटिक लगता है, लेकिन भीतर से उसके इरादे बिल्कुल अलग हैं। ऐसा विलेन निभाना जो दिखता ही नहीं कि वह विलेन है, एक अलग ही चुनौती है। इसमें हर भाव आंखों से दिखाना होता है, शब्दों से नहीं। मुझे ऐसे बहुआयामी किरदार पसंद हैं, और अनंतय्या वैसा ही है। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस किरदार के सफर को देखकर चौंकेंगे।”