Panchayat Secretary Suspended In Chhattisgarh : सुशासन तिहार में सचिव की शर्मनाक हरकत…शराब के नशे में पहुंचा शिविर…महिला सरपंच की शिकायत पर हुआ सस्पेंड…!

धमतरी, 23 मई| Panchayat Secretary Suspended In Chhattisgarh : धमतरी जिले के गट्टासिल्ली गांव में आयोजित ‘सुशासन तिहार’ के समाधान शिविर में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे जिले को शर्मसार कर दिया। ग्राम पंचायत आमदी का सचिव शराब के नशे में कार्यक्रम में पहुंचा, जहां उसकी पोल स्वयं गांव की महिला सरपंच ने खोली। सरपंच ने कहा कि सचिव रोज शराब पीकर पंचायत कार्यालय आता है जिससे कामकाज में बाधा आती है।
इस शिकायत के बाद मौके पर मौजूद कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने तत्काल सस्पेंड करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित कर (Panchayat Secretary Suspended In Chhattisgarh)दिया। सूत्रों के अनुसार सचिव को पहले नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन जवाब असंतोषजनक रहा।
कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा और एसडीएम नगरी प्रमुख रूप से शामिल रहे।