Naxal Encounter Chhattisgarh : अबूझमाड़ में वीरता की मिसाल...नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई राज्यस्तरीय सलामी...

Naxal Encounter Chhattisgarh : अबूझमाड़ में वीरता की मिसाल…नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई राज्यस्तरीय सलामी…

नारायणपुर, 22 मई| Naxal Encounter Chhattisgarh : अबूझमाड़ ऑपरेशन अभियान के दौरान 21 मई 2025 को प्रातः नक्सल मुठभेड़ के दौरान हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटबेडा निवासी, उम्र 38 वर्ष, डीआरजी टीम के सदस्य खोटलूराम कोर्राम शहीद हो गए तथा सायं लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापूर के जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आने से मौके पर शहीद हो गए।

मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवान खोटलूराम कोर्राम और शहीद रमेश हेमला को रिज़र्व पुलिस लाइन नारायणपुर में श्रद्धांजलि एवं सलामी दी (Naxal Encounter Chhattisgarh)गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री अरूणदेव गौतम, एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस कमिश्नर बस्तर श्री सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, कांकेर श्री अमित कामले,

एसपी बीजापुर श्री जीतेन्द्र यादव, दंतेवाड़ा श्री गौरव राय, नारायण्पुर श्री प्रभात कुमार, कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाईं, सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण (Naxal Encounter Chhattisgarh)मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतापसिंह मण्डावी सहित गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे।

You may have missed