Tendu Leaves : मौसम की मार के बावजूद तेंदूपत्ता तोड़ाई ने पकड़ी रफ्तार, 12 दिन में 85% लक्ष्य हासिल

Tendu Leaves : मौसम की मार के बावजूद तेंदूपत्ता तोड़ाई ने पकड़ी रफ्तार, 12 दिन में 85% लक्ष्य हासिल


महासमुंद/नवप्रदेश। 19 मई| Tendu Leaves : बदलते मौसम के बीच तेंदूपत्ता की इस साल अच्छी फसल हुई है। ऐसे मौसम के बाद भी 12 दिनों में ही लक्ष्य का 85 प्रतिशत तेंदूपत्ता की तोड़ाई अब तक हो चुकी है। जिस तेजी के साथ तोडा़ई हो रही है अनुमान है कि जल्द ही तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

जिले में 91300 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 76601 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदा जा चुका है। बता दें कि तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल में निवासरत ग्रामीणों के आय का प्रमुख साधन (Tendu Leaves)है। मार्च में शाखकर्तन के बाद 6 मई से जिले की 75 समितियों के माध्यम से 786 फड़ों से तेंदूपत्ता का संग्रहण शुरू हुआ। जिसके साथ ही जंगलों में ग्रामीणों की चहल-पहल बढ़ गई।

जानकारी के अनुसार इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 91 हजार 300 मानक बोरा रखा गया है, जो गत वर्ष के बराबर है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता तोड़ाई के पूर्व संग्राहकों का सर्वे किया गया। इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में 94 हजार संग्राहक जुटे हैं। तोड़ाई और संग्रहण कार्य की माॅनिटरिंग के लिए फड़ों में बीट गार्ड, सचिवों की तैनात की गई है।

संग्राहकों द्वारा तेंदूपत्ता की तोड़ाई के बाद 50-50 पत्तों का एक बंडल तैयार कर फड़ों में उसे सुखाया जाता है। जिसके लिए धूप की पर्याप्त आवश्यकता है, यदि पत्तों को पर्याप्त धूप न मिले तो तेंदूपत्ता के सड़ने का डर बना रहता है लेकिन इस बार जब से तेंदूपत्ता की तोड़ाई शुरू हुई है तब से मौसम में आए लगातार बदलाब के कारण तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रभावित हुई।


इस दफा मजदूरी में इजाफा 

मालूम हो कि तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल के ग्रामीणों के आय का बड़ा जरिया है। इसी आय से इनकी गुजर-बसर होती है और यही कारण है इस कार्य में पूरा परिवार जुटा रहता है। पिछले साल तेंदूपत्ता संग्रहण की मजदूरी डेढ़ हजार रुपए रुपए प्रति मानक बोरा की बढ़ोत्तरी कर 5500 रुपए कर दी है जबकि इससे पूर्व यह दर 4 हजार रुपए मानक बोरा (Tendu Leaves)था। पिछले पांच सालों से तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य किसी न किसी कारण से पूरा नहीं हो सका कभी मौसम की खराबी या अन्य कारण संग्रहण का कार्य प्रभावित होता रहा है।

2024 में 91300 मानक बोरा लक्ष्य था और 70301 मानक बोरा की खरीदी हुई । इसी प्रकार 2023 में 91300 मानक बोरा लक्ष्य में से 70 हजार मानक बोरा। 2022 में 95400 मानक बोरा लक्ष्य में 82 हजार 300 मानक। 2021 में 95400 मानक बोरा लक्ष्य में से जिसमें 74409 मानक बोरा, 2020 में 51840 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed