Finance Minister OP Chaudhary : पालनार की पिच पर खेला गया जज़्बे का मैच…खिलाड़ियों संग चमके वित्त मंत्री ओपी चौधरी…

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश, 19 मई। Finance Minister OP Chaudhary : ग्राम पंचायत पालनार में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की स्मृति में आजाद युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार उत्साह का अलग ही नज़ारा देखने को मिला। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वयं आयोजन स्थल पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में उतरकर क्रिकेट खेला।
खिलाड़ियों के बीच अचानक पहुंचे मंत्री को देखकर युवाओं में जोश और उत्साह दोगुना हो गया। सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री चौधरी ने खिलाड़ियों के साथ कुछ देर बल्लेबाज़ी कर प्रतियोगिता का आनंद उठाया।
कलेक्टर रहते भी खेलों को देते रहे बढ़ावा
गौरतलब है कि ओपी चौधरी दंतेवाड़ा में पहले कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ दूरस्थ व अंदरुनी गांवों के युवाओं को खेलों से जोड़ने का विशेष प्रयास (Finance Minister OP Chaudhary)किया। उनकी पहल पर कई गांवों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं, जिससे युवा मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बने रहें।
आज उन्हीं के कार्यकाल के कई युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल हुए, जिनसे मुलाकात कर श्री चौधरी भावुक हो उठे। उन्होंने खिलाड़ियों को गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
खेलों को संजीवनी दे रहा नेतृत्व
यह भी उल्लेखनीय है कि पालनार जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का गृह ग्राम है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार खेल गतिविधियां होती रही हैं। क्रिकेट,कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो जैसे पारंपरिक और लोकप्रिय खेलों को प्रोत्साहन देने का काम वे लगातार करते आ रहे (Finance Minister OP Chaudhary)हैं। उनके प्रयासों से न केवल युवाओं को मंच मिला है, बल्कि पूरे जिले में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
हरसंभव सहयोग का भरोसा
मंत्री चौधरी ने टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु आर्थिक सहयोग देने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना विकसित करते हैं।
24 टीमों की टक्कर, आकर्षक पुरस्कार
इस टूर्नामेंट में जिले भर की कुल 24 टीमों ने भाग लिया है, जिससे प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा रहा। विजेता टीम को ₹51,000, उपविजेता को ₹31,000, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15,000 की नगद राशि के साथ-साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए (Finance Minister OP Chaudhary)जाएंगे। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रॉफी, मेडल और व्यक्तिगत सम्मान भी रखे गए हैं, जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, सरपंच राहुल वेट्टी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदोरिया, जनपद सदस्य रामू नेताम,उपसरपंच विघ्नेश सिंहा, उदयचंद्र सिंहा,कुलदीप ठाकुर, साजन, बामन कश्यप, पवन मुड़ामी, गोविंद सिंहा,संजू यादव, रामकुमार मुड़ामी, जगदीश नेताम और पंकज नेताम, राहुल मुड़ामी, राजू सिन्हा, चंदू सिंहा, लखमू सिन्हा, गोपाल, लालासहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और युवा मौजूद रहे।