प्रदेश का पहला रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर रिसाली में

प्रदेश का पहला रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर रिसाली में

State's first roll ball skating floor in Risali

State's first roll ball skating floor in Risali

– सांसद ने कहा अब राष्ट्रीय मैच होंगे रिसाली में

रिसाली/नव प्रदेश । State’s first roll ball skating floor in Risali: प्रदेश का पहला रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर का लोकार्पण रिसाली के आत्मानंद गार्डन में रविवार को देर शाम किया गया। इसके निर्माण में 16 लाख 10 हजार राशि खर्च की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट रोल बाॅल एसोशिएसन के अध्यक्ष व दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर शशि सिन्हा के आतिथ्य वाले लोकार्पण कार्यक्रम में रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर पर 25 से भी अधिक बच्चों ने प्रदेर्शन भी किया।


स्केटिंग फ्लोर के लोकार्पण अवसर पर दुर्ग सांसद और एसोशिएसन के अध्यक्ष विजय बघेल ने कहा कि रिसाली में बने प्रदेश स्तर के पहला स्केटिंग ग्राउण्ड सम्यक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विधायक की सक्रियता और उनकी सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि रिसाली भले ही छोटा है, किन्तु यहां उल्लेखनीय कार्य के लिए चिन्हित है। उन्होंने आत्मानंद गार्डन के निर्माण और संचालित गतिविधिया के लिए निगम के सभापति केशव बंछोर को बधाई दी। सांसद ने कहा कि अब रिसाली में भी राष्ट्रीय स्तर व फेडरेशन के खेल आने वाले वर्षो से कराए जाऐंगे।

रिसाली बनेगा रोल माॅडल

दुर्ग ग्रामीण विधायक ने ललित चंद्राकर ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि इस ग्राउण्ड से अभ्यास कर बच्चे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर रिसाली का नाम रोशन करे। यही उनकी इच्छा है। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है। प्राथमिकता के आधार पर कार्य को स्वीकृत कर विकास की कड़ी को जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने रिसाली निगम क्षेत्र को प्रदेश में रोल माॅडल बनाकर प्रस्तुत करने की बात कही।


वहीं माहापौर शशि सिन्हा ने अपने उद्बोधन में आत्मानंद गार्डन में बने स्केटिंग फ्लोर के लिए सांसद और विधायक को धन्यवाद ज्ञापित की। महापौर ने सांसद के प्रयास से मिली सौगात को गौरव पूर्ण सौगात होना बताया। लोकार्पण समारोह में स्वागत भाषण सभापति केशव बंछोर व आभार प्रदर्शन आयुक्त मोनिका वर्मा ने की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी सनीर साहू, डाॅ. सीमा साहू, ममता यादव, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, माया यादव, शीला नारखेड़े, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल आदि उपस्थित थे।

विद्युतीकरण का लोकार्पण : दुर्ग ग्रामीण विधायक ने 18.98 लाख के वार्ड क्र. 23 प्रगतिनगर रिसाली बी.एस.एन.एल. से आशीर्वाद भवन मोड़ तक और वार्ड क्र. 05 एच.एस.सी.एल. कालोनी सियाराम शाॅप से ब्लाक ए तक लागत 5.44 लाख से विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed