Alia Bhatt Viral Photo : Alia Bhatt ने बहन शाहीन के बॉयफ्रेंड इशान के साथ शेयर की पूल फोटो, फैंस ले ली क्लास…

मुंबई, 19 मई। Alia Bhatt Viral Photo : एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जानी जाती हैं। हर खास पल को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली आलिया इस बार भी सुर्खियों में आ गई हैं — वजह है एक खास तस्वीर जिसमें वो अपनी बहन शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं।
इंस्टा स्टोरी पर वायरल हुई तस्वीर
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह रेड मोनॉकिनी पहने हुए हैं और उनके साथ हैं शाहीन के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा। आलिया ने तस्वीर में इशान के कंधे पर हाथ रखा (Alia Bhatt Viral Photo)है और दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। आलिया के चेहरे पर मुस्कान और कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा।
कैप्शन में आलिया ने लिखा – “खूबसूरत सोमवार और साथ में पूल बूट कैंप। पावर्ड बाय इशान मेहरा।”
फैंस के रिएक्शन – ‘रणबीर कहाँ हैं?’
तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
एक फैन ने लिखा – “आखिर रणबीर कहाँ हैं?”
दूसरे ने कमेंट किया – “रणबीर को जलन हो सकती है ये देखकर।”
वहीं एक यूजर ने मजाक में पूछा – “क्या कैमरा शाहीन चला रही हैं या (Alia Bhatt Viral Photo)रणबीर?”
कुछ ने आलिया की खुशी की तारीफ की – “मेरी फेवरेट आलिया बहुत खुश दिख रही है।”
कौन हैं इशान मेहरा?
शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक हैं। फिटनेस को लेकर जुनूनी इशान को लेखन और स्टैंडअप कॉमेडी का भी शौक है। वे सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं और लो-प्रोफाइल बनाए रखते हैं।
नए साल 2025 के जश्न के दौरान उन्हें थाईलैंड में भट्ट-कपूर परिवार के साथ देखा गया था। शाहीन ने हाल ही में इशान संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सार्वजनिक किया था।