ABIS Company Compensation : एबीस कंपनी देगी 12.50 लाख मुआवजा…गुस्साए मजदूरों ने किया चक्का जाम…विधायक की गाड़ी रोकी…

राजनांदगांव,नवप्रदेश, 17 मई| ABIS Company Compensation : एबीसी कंपनी अमलीडीह स्थित फैक्ट्री के सामने मजदूरो एवं ग्रामीणजनों ने छबील पटेल के मौत के बाद लगातार हंगामा मजदूर और ग्रामीण जन फैक्ट्री प्रबंधन से कर रहे थे
अपने मांगों को लेकर गुस्साए हुए मजदूरो ने आज सुबह अमलीडीह एबीस कंपनी के सामने चक्का जाम किया और कोनारी चौक पर भी चक्का जाम किया गया जिससे राहगीर अन्य रास्ते से मोटरसाइकिल सवार आते जाते रहे लेकिन चार पहिया वाहनों को पूरी तरीके से बंद रहा।
फैक्ट्री मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार छबिल पटेल के मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को 12.50 लाख की मुआवजा राशि और उसके बच्चे की पढ़ाई खर्च एबीस कंपनी प्रबंधन (ABIS Company Compensation)उठएगी। मजदुर लगातार कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाती रही।
सड़क के दोनों तरफ चार पहिया वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी एबीस कंपनी से लंबी कतार इमलीडीह ग्राम तक पहुंच गई थी और कोनारी चौक पर भी लंबी कतार नदी तक पहुंच गई थी कोनारी चौक बंद होने से लोग साल्हेटोला से आवागमन कर रहे (ABIS Company Compensation)थे उसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वहां पर भी उन्होंने कांटा रखकर रास्ता को बंद किया तो बगदई नदी साल्हेटोला मार्ग पर भी वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई थी।
कोनारी चौक पर खुज्जी विधायक की गाड़ी को चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने आगे नहीं बढ़ने दिया उन्हें वापस लौटना पड़ा और अन्य रास्ते से वहां एबीसी कंपनी अमलीडीह ही पहुंचे।