मोर संगवारी योजना: प्रदेश में नागरिको को सर्टिफिकेट डिलीवरी में मोर संगवारी को मिला तीसरा स्थान

Mor Sangwari Yojana
भिलाईनगर/नवप्रदेश। Mor Sangwari Yojana: मोर संगवारी योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना चल रही है, घर बैठे-बैठे शासकीय कार्यों का निराकरण करवा सकते हैं। नगर निगम भिलाई के द्वारा मोर संगवारी योजना में हितग्राहियों को जो लाभ प्रदान किया जा रहा है, उसमें नगर निगम भिलाई का पुरे राज्य में तीसरे स्थान पर है। नागरिको को जो भी निगम संबंधी दस्तावेज की आवश्यकता है, उसे घर बैठे-बैठे टोल फ्री नबंर 14545 पर कॉल करके बनवा सकते हैं।
मोर संगवारी के एजेंट आपके घर आयेगे, संबंधित कार्य के लिए दस्तावेज लेकर आफिस में आकर बनवा देगें। बनवाकर प्रमाण पत्र ले जाकर घर में पहुंचा देगें। इन सभी कार्यो के लिए उनका शुल्क मात्र 50 रूपये है। घर पर ही बैठे-बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। शासन की बहुत ही अच्छी योजना चल रही है, इस कार्य के लिए निगम या सरकारी दफतर आने की आवश्यकता नहीं है। मोर संगवारी के नोडल अधिकारी सुश्री दिप्ती साहू ने बताया कि निगम भिलाई द्वारा संगवारी के माध्यम से प्रदान किए गए प्रमाण पत्र इस प्रकार से है।
विवाह प्रमाण पत्र 2765, मृत्यु प्रमाण पत्र 1204, जन्म प्रमाण पत्र 1991, दुकान एवं स्थापना पंजीयन/गुमस्ता लाइसेंस 354, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन 12685, पैन कार्ड सेवा 271, आधार मोबाईल नबंर अपडेट 13287, मूल निवासी प्रमाण पत्र 1354, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र 61, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 281, आय प्रमाण पत्र 3392, एपीएल राशन कार्ड 266, विवाह सुधार 125 इस प्रकार कुल 40336 प्रमाण पत्र बनाकर नागरिकों को लाभान्वित किया जा चुका है।
नागरिको को पहले इसी कार्य के लिए नगर निगम भिलाई में आकर अपना समय, पेट्रोल एवं पैसा खर्च करना पड़ता था। अब यही सब काम घर बैठे-बैठे मात्र 50 रूपये देकर मिल रहा है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मोर संगवारी को 14545 पर कॉल करें और घर बैठे सभी 27 प्रकार के दस्तावेज का लाभ प्राप्त करें।