भारत ने आईएमएफ को पाकिस्तान के नियत को लेकर आगाह किया

India warns IMF about Pakistan's intentions
नई दिल्ली। India warns IMF about Pakistan’s intentions: आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बद से बदतर है। यही कारण है कि भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने हाथ फैलाने पड़े। इसी बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पाकिस्तान के नियत को लेकर आगाह किया कि पाकिस्तान को दिए जा रहे एक अरब डॉलर के कर्ज का इस्तेमाल सीमा पार प्रायोजित आतंकवाद के लिए हो सकता है।
मामले में भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भारत ने आईएमएफ से पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड और कर्ज के दुरुपयोग की संभावना पर गंभीर सवाल उठाए हैं।सरकार ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आईएमएफ से कर्ज लेता आ रहा है, लेकिन वह शर्तों को पूरा करने और आर्थिक सुधारों को लागू करने में लगातार विफल रहा है।
आईएमएफ देगा पाकिस्तान को एक अरब का कर्ज
बता दें कि भारत सरकार यह बयान तब आया जब आईएमएफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (श्वस्नस्न) के तहत 1 अरब डॉलर की रकम जारी करने को मंजूरी दी। मामले में आईएमएफ ने कहा कि इस फैसले से अब तक पाकिस्तान को कुल 2.1 अरब डॉलर की राशि मिल चुकी है।
भारत ने बैठक में नए कर्ज का किया विरोध
हालांकि भारत ने आईएमएफ की बैठक में पाकिस्तान को कुल 2.3 अरब डॉलर का नया कर्ज दिए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया और बैठक में वोटिंग से दूर रहकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही भारत ने चेताया कि ऐसे देशों को लगातार कर्ज देना जो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, न केवल वैश्विक मूल्यों का अपमान है, बल्कि इससे दाताओं और वित्तीय संस्थानों की छवि को भी खतरा पहुंचता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, जिसके बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल बढ़ गया। देश में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रावई की मांग तेज हो गई। इसी दौरान 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत 24 मिसाइलें दागी। साथ ही आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद आठ मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की। गुरुवार देर रात को भी पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर समेत तमाम जगह ड्रोन हमले की कोशिश की। इसका भी भारत ने करारा जवाब दिया।