माओवादियों की कायराना करतूत, मारूडबाका उचित मूल्य दुकान संचालक की हत्या

Maoists murder Marudbaka
बीजापुर/ नव प्रदेश। Maoists murder Marudbaka: बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगापुर में माओवादियों ने एक कायराना हरकत को अंजाम देते हुए मारूडबाका उचित मूल्य दुकान के संचालक नागा भण्डारी की हत्या कर दी। यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे हुई, जब नागा भण्डारी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने लिंगापुर गए हुए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात माओवादियों ने नागा भण्डारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही उसूर थाने से पुलिस दल तत्काल घटनास्थल (Maoists murder Marudbaka) के लिए रवाना हो गया है। पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी सामने आ पाएगी। इस नृशंस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।