आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के गढ़ेंगे सुनहरे भविष्य, 11 लाख 69 हजार रुपए की मिली स्वीकृति

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के गढ़ेंगे सुनहरे भविष्य, 11 लाख 69 हजार रुपए की मिली स्वीकृति

Golden future of children will be created in Anganwadi center, Rs. 11 lakh 69 thousand approved

cg Anganwadi center

-प्रदेश में कुपोषण की दर में निरंतर गिरावट

कुरूद/नवप्रदेश। जिले के कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत दरबा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य क्रमांक 2 के लिए राशि 11 लाख 69 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया। जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में संचालित आंगनबाडिय़ों को और अधिक बेहतर व सुंदर बनाकर बच्चों एवं गर्भवती माता को सुव्यवस्थित सेवाएं प्रदान की जा रही है।

आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाओं में अनुपूरक आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और पोषण शिक्षा इसके अलावा तीन से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा शामिल है। गर्भवती माता और बच्चों की देखभाल का केंद्र है आंगनबाड़ी। इसके जरिए बच्चों में होने वाले कुपोषण जैसी समस्याओं से लडऩे के लिए राज्य शासन द्वारा इन केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। जिसका प्रतिफल अब दिखाई देने लगा है।

प्रदेश में कुपोषण की दर में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है। बाल्यावस्था की विभिन्न अवस्थाओं पर बच्चों की आवश्यकताओं की पहचान करने के लिए ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष रूप से निर्धन और निम्न आयु वर्ग के परिवार के बच्चे प्रारंभिक पढ़ाई करते हैं। शिशुओं के प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर स्वास्थ्य, बाल पोषण विद्यालय, शिक्षा तथा बच्चों के टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधानुसार की जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र का मतलब है बाल विकास और वृद्धि में सहायता प्रदान करना।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है। इन केन्द्रों की दीवारों को आकर्षक रंगों से रंगकर चित्रकारी की गई है । इससे छोटे बच्चे निश्चित ही सम्मोहित होंगे। वहीं बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ेंगे। जिले में कई ऐसे पंचायत हैं जहां बच्चों की संख्या अधिक होने से आंगनबाड़ी केंद्र की महसूस ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए मुआयना किया गया। तकनीकी प्राक्कलन हेतु जनपद पंचायत कुरुद को निर्देशित किया गया था।

सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने आगे यह भी बताया कि विकासखंड कुरुद के ग्राम पंचायत दरबा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2024 में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य क्रमांक 02 के लिए राशि 11 लाख 69 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र बनने के बाद नौनिहाल बच्चे बड़े उत्साह के साथ अ आ इ ई उ ऊ के साथ भविष्य के सुनहरे सपने बुनेंगे। यह सब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कारण संभव हो पाया। आंगनबाड़ी बच्चों के भविष्य के बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *