संपादकीय: बसपा सुप्रीमो मायावती का आव्हान

BSP supremo Mayawati's appeal
BSP supremo Mayawati’s appeal: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से आव्हान किया है कि वे देश के मौजूदा हालातों को मद्देनजर रखकर सरकार के साथ खड़े हों। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं की विवादास्पद बयानबाजी तथा पोस्टरबाजी की निंदा करते हुए कहा है कि यह देश के हित में नहीं है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स पर एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया था जिसमें गायब शीर्षक से यह दिखाया गया है कि पीएम मोदी का सिर गायब है इस पोस्टर को लेकर बवाल मच गया और भाजपा ने कांग्रेस को पाकिस्तानी पार्टी तक बता दिया। इस पर विवाद बढऩे के बाद कांग्रेस ने एक्स से अपना यह पोस्टर हटा लिया है।
कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल पूछने के नाम पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं और विवादास्पद बयानबाजी कर रहे हैं। इसी पर मायावती ने यह टिप्पणी की है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ी हो।
वास्तव में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को अससुद्दीन ओवैसी से सिखना चाहिए जिन्होंने सरकार पर कोई सवालिया निशान नहीं लगाया है और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान मलेरिया की एक टेबलेट तक नहीं बना सकता जबकि भारत बहुत आगे है। पाकिस्तान को भारत से पंगा नहीं लेना चाहिए।
इसी तरह पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी अजाद ने भी कहा है कि इस समय देशवासियों को सिर्फ प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की ही बात सुननी चाहिए। अब यह तो लगभग तय हो चुका है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही बड़ी सैन्य कार्यवाही करने जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुटता दिखानी चाहिए जैसा की उन्होंने सर्वदलीय बैठक में सरकार को साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया था।