जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हमले में रायपुर के व्यापारी को लगी गोली

जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हमले में रायपुर के व्यापारी को लगी गोली

रायपुर। (Pahalgam in Jammu and Kashmir) जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा हुए हमले में एक रायपुर के व्यापारी के गोली मारे जाने की सूचना मिल रही है। मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर के रहने वाले इस बिजनेसमैन के बेटे शौर्य मिरानिया से इसकी पुष्टि हुई। शौर्य ने बताया कि उसके पिता को आतंकियों ने गोली मारी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी में रहते है। उक्त बिजनेसमैन का नाम दिनेश मिरानिया बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अब तक उनकी स्थिति और लोकेशन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

आतंकियों ने पर्यटकों पर की गोलीबारी
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब ३ से ५ मिनट तक गोलियां बरसाईं. इस हमले में ६ पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. घायलों को आनन-फानन में अनंतनाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं जिन्हें गोलियां लगी हैं. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (स्ह्रत्र), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां मिलकर आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं. साथ ही घटनास्थल पर ष्टक्रक्कस्न की क्विक रिएक्शन टीम (क्त्रञ्ज) को भी भेजा गया है.

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शाह को घटनास्थल पर भेजे जाने की भी बात कही है. इस बीच अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें गृह मंत्रालय, आईबी और जम्मू-कश्मीर के अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक्स पर लिखा मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *