आज का बेबाक : दीदी का सवाल आखिर ये दंगे क्यों होते हैं?

आज का बेबाक : दीदी का सवाल आखिर ये दंगे क्यों होते हैं?

Didi's question: Why do these riots happen?

Didi's question: Why do these riots happen?

Didi’s question: Why do these riots happen?: इस सादगी पर कौन न मर जाए गालिब, लड़ते हंै और हाथ में तलवार भी नहीं। यह शेर बंगाल की मुख्यमंत्री और सादगी की प्रतिमूर्ति ममता बनर्जी पर सटीक बैठता है। बंगाल में चुनाव हो या कोई धार्मिक पर्व बवाल होता ही है। वक्फ बिल को लेकर भी दंगा भड़क गया है।

अब ममता दीदी मासूमियत से सवाल कर रही है कि ये दंगे क्यों होते है? ममता सरकार के मंत्री हाकिम तो और भी मासूम है। उन्होंने सवाल किया है कि बंगाल में हिन्दू एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं तो यह पलायन कैसे हुआ? जय हो..।

You may have missed