संपादकीय: शराब को लेकर आतिशी का हास्यास्पद बयान

संपादकीय: शराब को लेकर आतिशी का हास्यास्पद बयान

Atishi's ridiculous statement on alcohol

Atishi's ridiculous statement on alcohol

Atishi’s ridiculous statement on alcohol: नई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी जो नई दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री देने का आरोप लगाते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि एक पर एक फ्री शराब देकर योगी जी उत्तर प्रदेश के लोगों को शराबी बनाना चाहते हैं। आतिशी का यह बयान न सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि उनके अल्पज्ञानी होने का भी परिचायक है। आतिशी को इतनी मामूली सी बात भी पता नहीं है कि न सिर्फ उत्तरप्रदेश बल्कि देश के लगभग सभी राज्यों में एक अपैल से शराब के ठेकों की नये सिरे से नीलामी होती है।

इसलिए मार्च एंडिंग में सभी शराब ठेकेदार अपना स्टॉक क्लियर करते हैं। क्योंकि फिर से ठेका न मिलने की स्थिति में उन्हें अपने शराब का स्टॉक सरकार को सौंपना पड़ जाता है। यही वजह है कि मार्च एंडिंग मेें शराब ठेकेदार इस तरह की छूट देते हैं, जिसका उद्देश्य यह होता है कि भले ही उन्हें इसमें मुनाफा न हो लेकिन उनकी लागत तो निकल आये।

यह बता सभी जानते हैं कि इसमें सराकर का कोई दखल नहीं होता। शराब ठेकेदार की मर्जी होती है कि वह अपना स्टॉक क्लिसर करने के लिए उसे कितने भी कम दामों में बेचे किन्तु आतिशी ने इसे लेकर उत्त प्रदेश सरकार पर निशाना साध दिया है।

जबकि नई दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो उनकी सरकार ने एक पर एक फ्री देने की योजना लागू की थी और शराब के नाम ही करोड़ों का घोटाला किया था और इसी घोटाले के चलते आम आदमी पार्टी आज सत्ता से बाहर हैं। जिसके सदमे से आम आदमी पार्टी के नेता उबर नहीं पा रहे हैं और इस तरह के बयान देकर हंसी का पात्र बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *