आज का बेबाक : एक बुड़बक राजद विधायक ने सजा याफ्ता को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पेश किया

A foolish RJD MLA presented a proposal to give Bharat Ratna to a convicted person
Proposal to give Bharat Ratna to the convicted: बिहार का राष्ट्रीय जनता दल का विधायक मुकेश रौशन बहुत ही बड़ा बुड़बक है। उसकी मजाल कैसी हुई कि बिहार विधानसभा में उसने लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न सम्मान देने का प्रस्ताव पेश कर दिया? यह तो अच्छा हुआ कि बिहार सरकार ने उसका प्रस्ताव खारिज कर दिया।
करोड़ों का चारा हजम करने और रेलवे में नौकरी के बदले करोड़ों की जमीनें हथियाने वाले श्री श्री एक हजार एक सौ आठ श्री लालू प्रसाद यादव साधारण पुरूष नहीं है वे महापुरूष हैं। लालटेन वाले बाबा को भारत रत्न सम्मान नहीं बल्कि विश्व रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।