CBI की बड़ी कार्रवाई: पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, आईएएस, आईजी, एसपी, ASP सहित सिपाही के घर सीबीआई का छापा..

CG CBI RAID
-महादेव सट्टा एप्प मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
रायपुर/भिलाई/नवप्रदेश। CG CBI RAID: प्रदेश में आज सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पुलिस प्रशासनिक विभाग के बड़े अधिकारियों के घर पर दबिश दी है। सीबीआई ने महादेव सट्टा एप्प मामले में लेवाली और कमिशन को लेकर ये छापेमारी की है। जिससे राजनीति और पुलिस प्रशासनिक विभाग में हडकंप मच गया है।
सीबीआई ने सुबह 7:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CG CBI RAID) के राजधानी रायपुर और भिलाई पदुमनगर स्थित निवास पर दबिश दी है। इसके साथ ही आईएएस, आईजी, एसपी, एएसपी सहित पुलिस विभाग में कार्यरत दो सिपाही के घर भी छापेमारी की है। गौरतलब है कि महादेव सट्टा एप्प मामले की जांच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी जिसके बाद सीबीआई ने आज तड़के पूर्व सीएम, विधायक, पुलिस प्रशासनिक विभाग के बड़े अफसरों के निवास पर दबिश दी है।
इस छापेमारी में पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों पर छापा पडऩे से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया हैं। इस छापे में कांग्रेस सरकार के समय बड़े पदों पर रहे आईजी आरिफ शेख, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। एडिशनल एसपी संजय धु्रव, अभिषेक महेश्वरी के घर पर भी सीबीआई पहुंची लेकिन घर में कोई नहीं मिला तो सीबीआई ने ताला जड़ दिया। महादेव सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े होने के संदेही दो सिपाहियों के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी जारी है।