आज का बेबाक : कॉमेडियनों का बायकाट होना चाहिए

आज का बेबाक : कॉमेडियनों का बायकाट होना चाहिए

Comedians should be boycotted

Comedians should be boycotted

Comedians should be boycotted: हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। यही वजह है कि गुजरे जमाने में हास्य कलाकारों को लोग सिर माथे पर बिठाते थे। आज कॉमेडियनों को लोग गरियाते हैं। बहुत जल्द ये लतियाए भी जाएं तो ताज्जुब नहीं होगा।

स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर अभद्र और आपत्तिजनक ही नहीं अश्लील शब्दों का भी डंके की चोट पर उपयोग होने लगा है। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी बकने वाले कॉमेडियनों का बायकाट होना चाहिए। हास्य के नाम पर समाज में गंदगी फैलाने वाले इन वाहियात कॉमेडियनों के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान का भी सख्त जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *