गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नक्सलियों के बारे में दी जानकारी, कहा-380 नक्सली मारे गए, 1045…

Amit Shah Rajya Sabha
-देश में अब केवल 12 जिले ही नक्सल प्रभावित
नई दिल्ली। Amit Shah Rajya Sabha: राज्यसभा में आज गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। नक्सलवादियों को खत्म करने का अपना वादा दोहराया। एक साल में 2,619 नक्सली कम हुए हैं। एक वर्ष में 380 नक्सली मारे गये हैं। शाह ने यह भी कहा कि अब केवल 12 जिले ही नक्सल प्रभावित हैं। 1045 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। हमने नक्सलियों के वित्तीय समर्थकों को भी खत्म कर दिया है।
शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया। गृहमंत्री (Amit Shah Rajya Sabha) ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 अलगाव का मुख्य कारण था। शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। पत्थरबाजी भी बंद हो गई है। 2024 में कश्मीर में पत्थरबाजी की एक भी घटना नहीं हुई है।
अमित शाह ने यह भी कहा हमने कश्मीर में बंद सिनेमा हॉल खोले। जी-20 की बैठक वहीं हुई। हमने पठानकोट में चेक पोस्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया। जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थापना की गई। पिछली सरकारों का रवैया ढीला था और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कानून नहीं था। अमित शाह ने कहा कि अब कश्मीर में भ्रष्टाचार का स्तर लगभग शून्य हो गया है। अतीत में आतंकवादियों की मौत पर जुलूस निकाले जाते थे। लेकिन हमारी सरकार ने इसे बंद कर दिया। उरी हमले का बदला 10 दिन के भीतर ले लिया गया। आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों को नौकरी देना बंद कर दिया।