प्रदेश में फिर बदला मौसम, बलरामपुर जिले में गिरे ओले, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

CG Weather Update
-द्रोणिका का प्रवाह छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में, तापमान में गिरावट
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Update: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कल ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज अधंड़ और बारिश होने की संभावना जताई थी। वहीं आज बलरामपुर जिले में जमकर ओले गिरे। मौसम में कुछ दिनों से हुए परिवर्तन के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई थी।
अचानक हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं ओले गिरने से छोटे आम, महुआ, तेंदूपत्ता सहित सब्जी भाजी की फसलों (CG Weather Update) को भारी नुकसान हुआ है। पेंड्रा में तेज हवाओं के साथ कुछ देर जमकर बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आई है।
ओले गिरने का अलर्ट
सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में ओले गिरने की संभावना है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। अचानक मौसम में आए परिवर्तन का कारण द्रोणिका है। जो समुद्र की ओर से टर्फलाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से गुजर रही है। इसी वजह से प्रदेश के तापमान में बदालाव आया है।