आयकर: क्या सरकार को 29 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ ? 67% राशि वसूलना मुश्किल

आयकर: क्या सरकार को 29 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ ? 67% राशि वसूलना मुश्किल

Income Tax: Did the government lose Rs 29 lakh crore? 67% of the amount is difficult to recover

Income Tax

-आयकर विभाग ने कहा है कि 67 प्रतिशत प्रत्यक्ष कर एकत्र करना कठिन
-कर छूट पर विचार करने की मांग की

नई दिल्ली। Income Tax: आयकर विभाग ने संसदीय समिति को बताया है कि देशभर में बकाया 43 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष करों में से 67 फीसदी यानी 29 लाख करोड़ रुपये की वसूली मुश्किल है। वित्त संबंधी संसद की स्थायी समिति ने इतनी बड़ी मात्रा में कर बकाया होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इस समस्या के समाधान के लिए कर छूट, स्थगन और अन्य उपायों सहित अन्य विकल्पों पर विचार करने की आवश्यकता है।


1990 से कुछ राशि बकाया है

सीबीडीटी चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि हमारे पास 43,00,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जो कि बड़े पैमाने पर पुराने मामलों से संबंधित है। कुछ राशि 1990 के दशक के मध्य से ही बकाया है, क्योंकि इससे पहले हम मैन्युअल रिकॉर्ड रखते थे।

बकाया कर राशि का एक बड़ा हिस्सा फर्जी है

राजस्व सचिव (Income Tax) ने बताया कि बकाया कर राशि का बड़ा हिस्सा फर्जी निकला। कर बकाया का एक बड़ा हिस्सा, जो 10,55,906 करोड़ रुपये है, पांच वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 43,07,201 करोड़ रुपये के बकाया में से 28,95,851 करोड़ रुपये (67प्रतिशत) की वसूली लगभग असंभव है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *