सुरक्षा के लिए सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल जरूरी : गडकरी

सुरक्षा के लिए सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल जरूरी : गडकरी

Use of modern technology in road construction is necessary for safety: Gadkari

Gadkari

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए बेहतर सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की सख्त जरूरत है और इसके लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किए जाने की आवश्यकता है। श्री गडकरी ने रविवार को यहां सुरक्षित सड़कों की नीति विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रौद्योगिकी और टिकाऊ पुनर्चक्रणीय सड़क निर्माण सामग्री को अपनाकर सड़कों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए रणनीति विकसित करने में सहयोग देने का सबका आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कर्म की पड़ताल में यह पाया गया है देश में होने वाली ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ खराब सिविल इंजीनियरिंग की चली आ रही व्यवस्था जैसे कारण है जिनको बदलकर सड़कों के डिजाइन, निर्माण, प्रबंधन तथा अनुचित सड़क संकेत जैसे कई कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता है और उनकी ठीक तरह से पहचान कर इनमें व्यापक स्तर पर सुधार लाने की कवायद को प्रभावित तरीके से शुरू किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई देशों में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं और इस क्रम मे ऑस्ट्रिया, स्पेन स्विटजरलैंड जैसे कई देश जो भी कदम उठा रहे हैं उसको भारत में लागू करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इन देश में किए जा रही प्रयासों का अनुकरण करके सड़क सुरक्षा की काम में और ज्यादा सुधारा लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *