संपादकीय: भारतीय शेरों ने किया कंगारूओं का शिकार

संपादकीय: भारतीय शेरों ने किया कंगारूओं का शिकार

Indian lions hunted kangaroos

Indian lions hunted kangaroos

Indian lions hunted kangaroos: चैपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के शेरों ने कंगारूओं का शिकार करके दो साल पहले विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। गौरतलब है कि नवंबर 2023 में विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की हार से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में गहरी निराशा फैल गई थी और वह उस समय आक्रोश के रूप में तब्दील हो गई थी। जब आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी ने विश्वकप पर अपना पांव रखकर फोटो सेशन कराया था।

जिस विश्व कप को भारतीय टीम या दुनिया की और भी कोई टीम सिर माथे पर लेती है उसके ऊपर पांव रखकर अपनी हेकड़ी दिखाई थी। आस्ट्रेलिया को उसका यही घमंड ले डुबा। दुबई में खेले गये सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसने 264 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दुबई में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था जिसे देखकर लगा की टीम इंडिया के लिए जीत पाना बेहद मुश्किल होगा लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने चमत्कार कर दिखाया और दो ओवर शेष रहते इस लक्ष्य को पार कर दिया।

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने छक्का जड़कर आस्ट्रेलियाई टीम के छक्के छुड़ाकर रख दिये। इसके पहले भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गये थे। इसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली क्रीज पर आये और उन्होंने आस्ट्रेलियाई गेंंदबाजों की बखिया उधेडनी शुरू कर दी। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 88 रनों की पाटनरशिप की और टीम इंडिया को जीत की राह पर अग्रसर कर दिया। विराट कोहली ने 84 रनों की आर्षक बल्लेबाजी की लेकिन दुर्भाग्यवश वे शतक जडऩे से चूक गये।

जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत जीत की दहलीज पर दस्तक दे रहा था। विराट के बाद अक्षर पटेल और हार्दिक पंडया ने भी अच्छे हाथ दिखाये और आखिर में केएल राहुल ने विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके पहले आस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी कर रहा था तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सामी ने अपने दस ओवरों में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाये। वहीं पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिये। रविन्द्र जडेजा ने भी दो विकेट लिये एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के कारण ही आस्ट्रेलिया 264 रनों पर ढेर हो गई।

और टीम इंडिया ने शुरूआती संघर्ष के बाद बड़ी ही आसानी से यह मैच जीत लिया। अब टीम इंडिया चैपियन्स ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गई है। पाकिस्तान में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से जो भी टीम जीतेगी वह 9मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में सभी मैच शानदार तरीके से जीते हैं और सेमीफाइनल में भी उसने जिस तरह आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया है उसे देखते हुए टीम इंडिया फाइनल मैच भी जीतने में निश्चित रूप सफल होगी। भारतीय क्रिकेट प्रेमी दुआ कर रहे हैं कि एक बार फिर टीम इंडिया चैपियन्स ट्रॉफी लेकर ही लौटे। उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया नया इतिहास रचने में जरूर कामयाब होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *