आज का बेबाक : न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन…

आज का बेबाक : न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन…

There should be no limit of age, no restriction of births...

There should be no limit of age, no restriction of births...

There should be no limit of age, no restriction of births…: न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन जब राजनीति करे कोई तो देखे केवल सिंहासन। राजनेताओं की सेवानिवृत्ति की अब तक उम्र तय नहीं की गई है।

नतीजतन भले ही पैर कब्र मेें लटक रहे हों लेकिन कुर्सी नहीं छुटती। दरअसल सत्ता सुंदरी का सानिध्य होता ही ऐसा है कि मरते दम तक उसका मोह नहीं छुटता।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्र के उस पडाव पर आ गये हैं कि उन्हें सक्रिय राजनीति से किनारा कर मार्गदर्शक की भूमिका निभाना चाहिए। अन्यथा उनका हश्र उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जैसा हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *