आज का बेबाक : शहबाज शरीफ ने फेंकने के मामले में ट्रंप को भी मीलों पीछे छोड़ा

आज का बेबाक : शहबाज शरीफ ने फेंकने के मामले में ट्रंप को भी मीलों पीछे छोड़ा

Shehbaz Sharif left Trump miles behind in throwing matters

Shehbaz Sharif left Trump miles behind in throwing matters

Shehbaz Sharif left Trump miles behind in throwing matters: इसे कहते हैं फेेंकना पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फेंकने के मामले में भारतीय नेताओं को ही नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है।

शहबाज शरीफ ने बाकायदा सीना ठोकते हुए यह दावा किया है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधार देेंगे और इस मामले में भारत को पछाड़ देंगे।

उन्होंने चीखते हुए कहा कि यदि वे ऐसा नहीं कर पाये तो अपना नाम बदल लेंगे। उनके इस लतीफे से लोगों की हंसी नहीं रूक रही है। उन्हें नया नाम सुझाया जा रहा है कि वे अपना नाम हवाबाज शरीफ रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *