बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर का छत्तीसगढ़ दौरा

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर का छत्तीसगढ़ दौरा

Executive Director of Bank of Baroda Sanjay Vinayak Mudaliar visits Chhattisgarh

Sanjay Vinayak Mudaliar Executive Director bob

रायपुर/नवप्रदेश। Sanjay Vinayak Mudaliar Executive Director bob: भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर, दिनांक 24 और 25 फरवरी, 2025 को रायपुर अंचल के दौरे पर रहे। अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान कार्यपालक निदेशक मुदालियर ने बैंक के व्यवसाय विकास हेतु कई पहल किए । सर्वप्रथम दिनांक 24.02.2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंचल कार्यालय, रायपुर में अंचल के सभी क्षेत्रीय प्रमुखों एवं अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक की और अंचल के व्यवसाय वृद्धि हेतु सभी स्टाफ सदस्यों से पूर्ण ऊर्जा, उत्साह और ग्राहक सेवा को शिरोधार्य रखने की सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने पर ज़ोर दिया ।


इसी कड़ी में बैंक के कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर (Sanjay Vinayak Mudaliar Executive Director bob) सहित अंचल प्रमुख दिवाकर पी सिंह ने प्रदेश व प्रदेश की जनता के आर्थिक विकास में हर संभव योगदान देने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के उच्चाधिकारियों से भेंट की । छतीसगढ़ शासन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा को राज्य शासन की ओर से व्यवसाय प्रदान करने एवं हर संभव मदद करने हेतु आश्वासन दिया। सरकार के पदाधिकारियों ने अंचल में नवीनतम शाखाओं के माध्यम से नेटवर्क विस्तार पर बैंक के कार्यपालकों को बधाई दी ।


अपने विभिन्न बैठकों की कड़ी में कार्यपालक निदेशक महोदय ने अंचल के कुछ महत्वपूर्ण ग्राहकों से भेंट कर उनके व्यवसाय वृद्धि में बैंक द्वारा और भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम की अगली शृंखला में दिनांक 24.02.2025 की संध्या को रायपुर अंचल के स्टाफ सदस्यों के लिए टाउन हाल बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में अंचल के लगभग 500 स्टाफ सदस्य शामिल रहे । इस बैठक में विभिन्न मानदंडों में उत्कृष्ट कार्यकर्ता 35 से अधिक स्टाफ सदस्यों को कार्यपालक निदेशक मुदालियर ने सम्मानित किया और अंचल के विकास सहित ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु कई सुझाव दिये ।


अपने प्रवास के दूसरे दिन दिनांक 25.02.2025 को आपने अंचल के दुर्ग क्षेत्र स्थित धमधा में नई शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर धमधा के गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक संजय विनायक मुदालियर द्वारा ‘मास्टर स्ट्रोक’ खाता खोलने के लिए क्रिकेट बैट पर हस्ताक्षर किए गए एवं दो ट्रैक्टर लोन की स्वीकृति के तहत ग्राहकों को सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी गई।


इन सभी कार्यक्रमों में अंचल प्रमुख महाप्रबंधक दिवाकर पी सिंह, उप महाप्रबंधक, अनुपालन एवं आश्वासन डॉ आर के मोहंती, उप महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख रायपुर किसलय प्रसाद, क्षेत्रीय प्रमुख दुर्ग अनंत माधव, क्षेत्रीय प्रमुख बिलासपुर प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख धमतरी भबानी शंकर परिडा सहित अंचल के सभी उप क्षेत्रीय प्रबन्धक गण, विभिन्न कार्यपालकगण एवं स्टाफ सदस्य शामिल रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *