आज का बेबाक : चालबाज चीन को भारत का दोस्त बता रहे सैम पित्रोदा

आज का बेबाक : चालबाज चीन को भारत का दोस्त बता रहे सैम पित्रोदा

Sam Pitroda calling China a friend of India

Sam Pitroda calling China a friend of India

Sam Pitroda calling China a friend of India: राजेश खन्ना की एक फिल्म है दुश्मन। जिसमें एक गाना है- दुश्मन दुश्मन जो दास्तों से प्यारा है…। सैम पित्रोदा यही गाना गा रहे हैं। चालबाज चीन को भारत का दोस्त बता रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि भारत को चीन के साथ दोस्ताना ताल्लुकात बनाना चाहिए।

भारत के इतने बुरे दिन भी नहीं आये है कि सैम पित्रोदा जैसे ठरकी की सलाह पर विचार करना पड़े और अपनी विदेश नीति तय करनी पड़े। इसी तरह की बकवास के लिए पूर्व में ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हकाले जा चुके पित्रोदा ने फिर कांग्रेस को फंसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *