मां गंगा ने बुलाया है- सीएम, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक सहित 180 सदस्यों ने लगाई डुबकी
रायपुर। (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत साय कैबिनेट के मंत्री, सांसद, बीजेपी के विधायक और कांग्रेस के 6 विधायक प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गए हैं। सभी भजन गाते हुए बस से अरैल घाट जा रहे हैं, जहां स्नान कर मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
महाकुंभ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे।