बड़ी खबर: आधार से लिंक नहीं पैन तो लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना
मुंबई/नवप्रदेश। यदि आपने अपना पैन कार्ड (pan card adhar not linked) अब भी आधार से लिंक नहीं किया है तो यह काम जल्दी कर लें क्योंकि ऐसा नहीं करने पर अब 10 हजार रुपए (10 thousand penalty) का जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना आयकर भरते समय वसूला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पैन कार्ड (pan card adhar not linked) को आधार से लिंक करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। इस दिन तक पैन कार्ड व आधार लिंक नहीं किए जाने पर संबंधित पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे। और निष्क्रिय पैन कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 हजार (10 thousand penalty) रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। देश में 30.75 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड धारक हैँ।